Thursday, 28 August 2014

रहते है भारत में , गीत गाते है पाकिस्तान का

मारपीट में 6 छात्र घायल, तोड़फोड़

पंजाब में मोहाली के लालड़ू इलाके में स्थित स्वामी परमानंद कॉलेज के छात्रावास में मंगलवार देर रात क्रिकेट मैच देखते समय बवाल हो गया। मैच श्रीलंका-पाकिस्तान के बीच रहा था। 


पाक समर्थक नारेबाजी के कारण मारपीट और तोड़फोड़ की घटना में छह छात्र घायल हो गए। घायलों में पांच विद्यार्थी पूर्वांचल और एक कश्मीर का रहने वाला बताया गया है। बाद में बुधवार को पूर्वांचल के छात्रों ने कश्मीरी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर नेशनल हाइवे पर जाम लगा दिया। तनाव को देखते हुए प्रबंधन ने कालेज को दस दिन के लिए बंद कर दिया है।


पाक समर्थक नारों पर कश्मीरी और अन्य छात्र भिड़े

पूर्वांचल के छात्रों का आरोप है कि श्रीलंका-पाकिस्तान मैच के दौरान कल रात नौ बजे कश्मीरी छात्रों ने पाक समर्थक नारे लगाए, जिससे तनाव बढ़ा; जबकि कश्मीरी छात्रों ने इसे बदनाम करने की साजिश बताया है। उनका आरोप है कि हॉस्टल वार्डन ने गाली गलौज की, जिससे झगड़ा हुआ। लेकिन कॉलेज प्रबंधकों ने भी ऐसी किसी नारेबाजी से इंकार किया है। असुरक्षा की भावना से ग्रस्त कश्मीरी छात्रों ने हॉस्टल ही नहीं, कॉलेज छोड़ने तक की बात कही है। 


मामले की नजाकत को देखते हुए एसएसपी इंद्रमोहन भट्टी, एसडीएम संजीव कुमार एवं एसपी अनिल शर्मा ने भी कॉलेज का दौरा किया। पुलिस ने जाम लगाने वाले कुछ सियासी नेताओं समेत उनके समर्थकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

No comments:

Post a Comment