अगर आप किसी महिला से उसकी असली उम्र जानने का
प्रयास करेंगे तो यकीनन
उससे अपने संबंध ही खराब करेंगे। हाल में हुए
शोध की मानें तो महिलाएं उम्र के
लिए थोड़ी गफलत पालती ही हैं।
टाइम्स ऑफ इंडिया पर प्रकाशित डेली एक्सप्रेस की एक खबर की मानें तो
महिलाएं अपनी उम्र को लेकर लंबे समय तक गलतफहमी
में रहती हैं।
शोधकर्ताओं ने महिलाओं के मनोविज्ञान पर आधारित अपने शोध में माना है कि
वे जब तक 45 साल की उम्र पार नहीं करती हैं तब
वे खुद को अपनी उम्र से पांच
साल कम ही मानती हैं।
लैनकम एडवांस्ड जेनेफिक द्वारा करवाए गए शोध में महिलाओं की
इस सोच पर
काफी अध्ययन किया है। उनकी मानें तो हर दस में से आठ महिलाएं
मानती हैं
कि उनमें नौसर्गिक खूबसूरती ही उन्हें लंबे समय तक जवां बनाती
है।
करीब एक तिहाई महिलाओं ने माना कि उनकी त्वचा के कारण
वे अपनी उम्र से
पांच साल कम दिखती हैं और करीब हर दस में से एक महिला मानती
है कि वह
अपनी उम्र से दस साल कम लगती है।
शोधकर्ता विक्टोरिया कैंपबेल की मानें तो इस सोच की वजह
महिलाओं की
मानसिकता है कह सकते हैं, पर अब तक इसका ठोस कारण पता नहीं चल
सका
है।
अधिकतर महिलाएं अपनी खूबसूरती का कारण सफल वैवाहिक जीवन,
सेहतमंद
डाइट, सनबर्न से बचाव और अच्छे प्रसाधनों का इस्तेमाल मानती
हैं।
No comments:
Post a Comment