Friday, 29 August 2014

बॉस की डांट से परेशान रहते हैं

डेडलाइन के मामले में अक्सर मिलती है फटकार?

अगर दफ्तर में काम समय से पूरा न होने की फटकार आपको बॉस अक्सर देते हैं
तो इसकी वजह जरूर जान लें।

शोध ‌में मिली है वजह


शोधकर्ताओं का मानना है कि तरक्की और शक्ति के साथ-साथ व्यक्ति की

मानसिकता में बदलाव आता है। जो व्यक्ति जितना अधिक सफल होता है, वह

समय पर अपना नियंत्रण उतना अधिक ही मानता है और इसी वजह से वह

विपरीत सोच वाले लोगों से अंसतुष्ट रहता है।

शोधकर्ताओं ने माना कि यही वजह है कि बॉस समय और डेडलाइन को लेकर


सबकुछ अपने हिसाब से चाहता है जबकि कर्मचारियों का आतामविश्वास इस

मामले में इतना अधिक नहीं होता है।




शोधकर्ताओं ने इस अध्ययन में केवल समस्या पर ही बात नहीं की है बल्कि

इसका उपाय भी खोजा है। 

उनके अनुसार, बॉस डेडलाइन को लेकर यथार्थपरक रवैया अपनाए, इसके लिए


जरूरी है कि आप उनसे किसी भी काम की डेडलाइन पर बात करते वक्त, उसके

सभी चरणों पर और उनकी डेडलाइन पर बात जरूर करें।

No comments:

Post a Comment