अगर
आपको अपने खर्राटों के कारण अक्सर दूसरों के सामने शर्मिंदा होना पड़ता है तो अब इनसे
निजात पाने का प्रभावी उपाय है।
वैज्ञानिकों ने ऐसा फेस मास्क तैयार किया है जिसे पहनकर सोने से न केवल खर्राटे नहीं होंगे बल्कि चैन की नींद भी आएगी।
खर्राटों से आराम के लिए आमतौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले परंपरागत फेस मास्क इतने भारी और असुविधाजनक होते हैं कि लोग इनके इस्तेमाल से कतराते हैं। ऐसे में परंपरागत मास्क की कमियों को दूर करके इस आधुनिक मास्क को तैयार किया गया है जिसे सीपीएपी मास्क का नाम दिया है।
ब्रिटेन के एनएचएस ट्रस्ट के अस्पताल ब्रैडफोर्ड टीचिंग हॉस्पिटल के कंसल्टेंट एनिस्थीटिस्ट डॉ. डेविड डॉसन के अनुसार, ''हर किसी के चेहरे की बनावट अलग होती है, इसलिए भारी मास्क हर चेहरे पर फिट नहीं बैठते हैं। इस मास्क के जरिए हर तरह की बनावट वाली नाक पर सील लगाया जा सकता है जिससे खर्राटे न हों और पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन का संचार हो।''
No comments:
Post a Comment