Thursday, 30 October 2014

ड्रिंक करते हैं तो फिर इस डिवाइस का कमाल देखें

A device that tells how drunk you are

नशे का स्तर शरीर में कितना है, अब यह आप खुद जांच सकेंगे। एक ऐसी डिवाइस बाजार में पेश की गई है, जिससे आप अपने ब्लड में एल्कोहल की जांच कर सकते हैं।

Breeze नाम की यह डिवाइस खासकर ड्राइवर्स के लिए बनाई गई है। Breeze का आईओएस वर्जन ऐपल के नए हेल्थकिट प्लेटफॉर्म के साथ सिंक हो जाता है।

2.25 इंच की यह एक वायरलेस डिवाइस है, जो ब्लूटूथ के साथ आपके स्मार्टफोन ऐप से कनेक्ट हो जाएगी। आईओएस वर्जन की यह डिवाइस यूजर्स के नशे की हालत में एल्कोहल के आंकड़े एकत्र करेगी और उसके स्तर को भी बताएगी।



इतना ही नहीं डिवाइस नशे की हालत में यूजर्स को कैब ढूंढने और आपके फोनबुक से दोस्तों के नंबर ढूंढने से लेकर उन्हें फोन करने तक में मदद करेगी।

इस डिवाइस में होटल और रेस्तरां ढूंढने का भी विकल्प है। कैलिफोर्निया की एक फर्म ने यह डिवाइस बनाई है। डिवाइस के मार्केटिंग वाइस प्रेजीडेंट ब्रायन स्टरडिवेंट का कहना है कि फिलहाल यह डिवाइस आईओएस और एंड्रॉयड फोन के लिए उपलब्‍ध होगी।



No comments:

Post a Comment