प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से स्वच्छ भारत अभियान का हिस्सा बनने को मिले निमंत्रण को टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की टीम ने स्वीकार कर लिया है।
शो के निर्माता असित कुमार मोदी ने इसे अपनी टीम के लिए गर्व का विषय बताया है। उन्होंने कहा कि वे अपने शो के माध्यम से हमेशा सामाजिक मुद्दों को उठाते रहे हैं। अब उनकी टीम स्वच्छता अभियान में अहम भूमिका निभाएगी।
असित कुमार ने कहा कि अगर हम अपने घरों के साथ आसपास की सड़कों को भी स्वच्छ बनाने की ठान लें तो भारत एक स्वच्छ और स्वस्थ देश बन जाएगा। उन्होंने कहा कि उनकी टीम का हर सदस्य अपने साथ नौ-नौ लोगों को जोड़ेगा।
खुश हैं निर्माता और कलाकार
उन्होंने कहा कि अभियान से जुड़ना हमारे लिए गर्व और सम्मान की बात है। मुझे लगता है कि साफ-सफाई की जिम्मेदारी हर नागरिक की होनी चाहिए।
सीरियल की मुख्य नायिका दीक्षा वकानी ने कहा कि शो में गोकुलधाम सोसाइटी हमेशा साफ सुथरी रहती है। शो के बाल कलाकार भी लोगों को नागरिक कर्तव्यों के बारे में सिखाते हैं। मैं अपने फैन्स से अपील करूंगी कि वे इस मिशन में शामिल हों और अपने आसपास सफाई अभियान चलाएं।
उल्लेखनीय है कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ छोटे पर्दे के सबसे लोकप्रिय धारावाहिकों में से एक है।
बॉलीवुड भी आया साथ
सीरियल में मुख्य भूमिका निभाने वाले दिलीप जोशी का कहना है कि पहले तो मुझे विश्वास ही नहीं हुआ कि पीएम ने हमें निमंत्रण दिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के साथ आमिर खान, रितिक रोशन और प्रियंका चोपड़ा समेत कई बॉलीवुड हस्तियां जुड़ गई हैं।
मोदी ने साल में 100 घंटे सफाई को समर्पित करने की अपील की थी। उन्होंने सलमान खान, कमल हासन और प्रियंका चोपड़ा को सार्वजनिक स्थानों पर सफाई में मदद करने के लिए आमंत्रित भी किया था।
इसके बाद रितिक रोशन और श्याम बेनेगल के अलावा सुभाष घई और उनके फिल्म स्कूल व्हिसिलिंग वुड्स के सैंकड़ों छात्र इस अभियान से जुड़ गए। घई ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है।
भाजपा सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी, फिल्ममेकर विक्रम भट्ट, अभिनेत्री दिया मिर्जा ने भी स्वच्छता की शपथ ली है।
No comments:
Post a Comment