अक्सर ऎसा होता है कि स्कूल, कॉलेज या कार्यालयों में फेसबुक को ब्लॉक कर दिया जाता है। लेकिन इसके बावजूद भी कई ऎसे तरीके हैं जिन्हे अपनाकर इसे एक्सेस किया जा सकता है। तो अपनाए ये टॉप 5 तरीके और चलाएं फेसबुक....
1. प्रोक्सी साइट्स
यदि आपके सिस्टम के आईपी एड्रेस के तहत फेसबुक ब्लॉक कर दिया गया है तो यह उसे एक्सेस करने का सबसे आसान तरीका है। आपको बस इनमें से किसी एक प्रोक्सी साइट को खोलकर उसमें दिए गए बॉक्स में फेसबुक का यूआरएल डालकर एंटर करना है इसके बाद वो चलने लगेगी।
कुछ प्रोक्सी साइट्स इस प्रकार है:-
* अनब्लॉकमाईस्पेसऑनलाइन डॉट कॉम
*प्रोक्सी-साइट डॉट ऑआरजी
*प्रोक्सी-बेबो डॉट इंफो
*स्पिनप्रोक्सी डॉट कॉम
*इनब्लॉक-बेबो डॉट इंफो
2. प्रोक्सी सर्वर-
यदि प्रोक्सी साइट्स से काम न बने तो प्रोक्सी सर्वर यह काम कर सकते हैं। बस प्रोक्सी सर्वर खोलकर इसमें फेसबुक का यूआरएल डालकर एंटर करना है और वो चलने लगेगी।
कुछ प्रोक्सी सर्वर इस प्रकार है:-
*फेसब्रिज डॉट नेट
*फेसबुकॉक्सी डॉट कॉम
*मेवेरिस्कीज डॉट कॉम
3. ऑपेरा मिनी ब्राउजर में फेसबुक का मोबाइल वर्जन
यदि उपरोक्त ट्रिक भी काम में न आए तो फेसबुक का मोबाइल वर्जन ऑपेरा मिनी ब्राउजर में खोलें। क्योंकि मोबाइल वर्जन के लिए फेसबुक का अलग वेब एड्रेस होता है ऎसे में यह काम कर सकता है।
4. होस्ट फाइल एडिट करके-
यदि आप आप विंडोज ओएस वाले सिस्टम पर काम कर रहे हैं तो सी ड्राइव पर स्थित होस्ट फाइल में जाकर इसे टेक्स एडिटर में खोले। यहां फेसबुक डॉट सर्च करें और नजर आने पर उसकी पूरी लाइन को ही डिलीट कर दें। इसके बाद फ ाइल सेव कर दें। फिर सिस्टम री-स्टार्ट करें और फेसबुक ऑपन करें।
5. शॉर्टन यूआरएल बना सकता है बात-
सिस्टम
पर ब्लॉक की गई फेसबुक को एक्सेस का यह भी आसान तरीका है, क्योंकि यूआरएल शॉर्टन करने वाली साइट्स जैसे कि बिट डॉट एलवाय (बिट.ली) गू डॉट जीएल (गू.जीएल) को अक्सर ब्लॉक नहीं किया जाता है। इन वेबसाइट्स को खोलकर उसमें दिए गए बॉक्स में फेसबुक यूआरएल डालकर उसका शॉर्टन यूआरएल बना लें। इसे ब्राउजर में डालकर एंटर करें फेसबुक चलने लगेगी।
No comments:
Post a Comment