अमेरिका
समेत कई देशों में 31 अक्टूबर को मनाए जाने वाले हेलोवीन फेस्टिवल के लिए अभी से तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसमें बच्चों के साथ-साथ बड़े भी अलग वेशभूषा पहनकर डरावना मैकअप करते हैं। इस फेस्टिवल के लिए कैलिफोर्निया के किसान टोनी डिगेरा ने कद्दूओं का आकार बदल दिया।
उन्होंने उनकी मोल्डिंग करने के लिए 60 लाख रुपए की मशीन खरीदी और कद्दूओं को उसके अनुसार ढाल दिया। टोनी कहते हैं- कद्दुओं को यह आकार उन्होंने 1818 के उपन्यास फ्रेंकनस्टैन के काल्पनिक चरित्र ‘विक्टर फ्रेंकनस्टैन’ के डरावने कैरेक्टर से दिया है।
वे कहते हैं, मुझे उम्मीद है कि यह इतने पसंद किए जाएंगे कि एक साल में मशीन की कीमत वसूल हो जाएगी। वे कहते हैं, इन्हें नया आकार देने के लिए सब्जी या फल की निगरानी करनी होती है। मोल्डिंग के सही समय पर ही उन्हें विशेष आकार में ढाला जा सकता है।
No comments:
Post a Comment