ओलंपिक
पदक विजेता मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम ने ऐतिहासिक प्रदर्शन जारी रखते हुए एशियाई खेलों में भारत को स्वर्ण पदक दिला दिया है।
मुक्केबाज एल सरिता देवी को विवादित तरीके से सेमीफाइनल मुकाबले से बाहर किए जाने के बाद सभी की उम्मीदें मैरीकॉम पर टिकी थीं जिसमें आज वह कामयाब रहीं। मैरीकॉम ने महिलाओं की फ्लाईवेट वर्ग (48-51 किग्रा) के फाइनल में कजाख्स्तान की मुक्केबाज जाहिना शेर्केबेकोवा को आसानी से हराया।
2010 में ग्वांझू एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली मैरीकॉम का एशियाड में यह पहला स्वर्ण पदक है। इसके साथ ही भारत की झोली में 7 गोल्ड आ चुके हैं। 5 बार की वर्ल्ड चैंपियन मैरीकॉम ने 2012 में लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था।
No comments:
Post a Comment