Wednesday, 1 October 2014

ओबामा बोले, 'केम छो मोदी जी'

barack obama welcomes narendra modi in white house

अमेरिकी दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यूं तो कई तरह से जमकर स्वागत-

सत्कार किया जा रहा है, लेकिन अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने जिस अंदाज 

में मोदी का स्वागत किया, उसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी।

barack obama welcomes narendra modi in white house

राष्ट्रपति बराक ओबामा की ओर से दिए डिनर पर जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे तो ओबामा ने मोदी से कहा, 'केम छो मिस्टर पीएम' इस पर मोदी ने ओबामा को जवाब दिया, 'आई एम फाइन, थैंक्यू यू वेरी मच'

नरेंद्र मोदी ने ओबामा को 'गांधी के नजरिए से गीता' पुस्तक भेंट की। मोदी ने इस 

पुस्तक को विशेष तौर पर दोबारा छपवाकर और खाकी जिल्द चढ़वाकर ओबामा को 

भेंट किया।

No comments:

Post a Comment