अमेरिकी दौरे पर गए प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी का यूं तो कई तरह से जमकर स्वागत-
सत्कार किया जा रहा है, लेकिन अमेरिका
के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने जिस अंदाज
में मोदी का स्वागत किया, उसकी कल्पना किसी
ने नहीं की थी।
राष्ट्रपति बराक ओबामा की ओर से दिए डिनर पर जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे तो ओबामा ने मोदी से कहा, 'केम छो मिस्टर पीएम'। इस पर मोदी ने ओबामा को जवाब दिया, 'आई एम फाइन, थैंक्यू यू वेरी मच'।
नरेंद्र मोदी ने ओबामा को 'गांधी
के नजरिए से गीता' पुस्तक भेंट की। मोदी ने इस
पुस्तक को विशेष तौर पर दोबारा छपवाकर
और खाकी जिल्द चढ़वाकर ओबामा को
भेंट किया।
No comments:
Post a Comment