Wednesday, 1 October 2014

मोदी की आलोचनाओं में फंस गई कांग्रेस

कांग्रेस में छिड़ा बेसुरा राग

अमेरिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेगा शो को लेकर कांग्रेस में एक सुर तारीफों के पुल बांध रहा है, तो दूसरा सुर खामियों को खोजकर विरोध की आवाज बुलंद कर रहा है। दो सुरों के एक साथ छिड़ने से कांग्रेस का राग बेसुरा साबित हो रहा है।

मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका में मेगा शो को लेकर कांग्रेस के प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि प्रधानमंत्री का अमेरिका दौरा अच्छा संकेत है। उन्होंने कहा कि अगर दौरे के दौरान की गई बातें असल में हो सकें तो यह देश के लिए बेहतर होगा। उन्होंने आगे कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूरी तरह सहमत हूं। आतंक को पनाह देना गलत है। आतंक पर कोई समझौता नहीं हो सकता।मोदी के अमेरिकी दौरे को लेकर कांग्रेस नेता शशि थरूर भी तारीफ कर चुके हैं।



मोदी की तारीफ से कई कांग्रेस नेता असहज

मोदी की तारीफ से कई कांग्रेस नेता असहज

नेताओं के अलग-अलग सुरों और विवादित बयानों की भेंट चढ़ रही है।

दरअसल यह बात स्वाभाविक है कि पाकिस्तान को लेकर कूटनीतिक और अंतरराष्ट्रीय रिश्तों के चलते कांग्रेस मोदी सरकार के प्रति सकारात्मक रुख अपना रही है। मगर जिस तरह से कांग्रेस के नेता मोदी की तारीफों के पुल बांध रहे हैं, उसे लेकर कांग्रेस में कई नेता असहज हैं।

दिलचस्प बात यह है कि सिंघवी के इस बयान के बाद कांग्रेस के मीडिया, सूचना विभाग के अध्यक्ष और पार्टी महासचिव अजय माकन ने ट्वीट के जरिए मोदी सरकार को घेरा है। माकन ने कहा कि अमेरिका में मोदी के दौरे को कुछ ज्यादा ही उछाला जा रहा है। जबकि हकीकत यह है कि अमेरिका की बड़ी कंपनियों के सीईओ की मुलाकात में सिर्फ एक ही ऐसी कंपनी थी जोकि फॉर्च्यून मैगजीन की 500 कंपनियों की सूची में अव्वल आने वाली 20 कंपनियों में शामिल हैं।

माकन ने आरोप लगाया कि मोदी की टेबल पर जितनी भी कंपनियों के सीईओ थे। सभी कंपनियां पहले से भारत में निवेश कर रही हैं। कोई भी नई कंपनी शामिल नहीं थी।

No comments:

Post a Comment