Thursday, 2 October 2014

मोदी को थाने में झाड़ू लगाते देख चौंक गए पुलिस वाले

मोदी ने थाने का औचक निरीक्षण ‌किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राजधानी दिल्ली के एकथाने का औचक निरीक्षण कर चौंकादिया। दरअसल प्रधानमंत्री अपने तय कार्यक्रम के मुताबिक वाल्मीकि मंदिर जा रहे थे। वहां मंदिर परिसर में झाड़ू लगाकर उन्हें स्वच्छ भारत अभियान से जुड़ने का संदेश देना था।

हालांकि प्रधानमंत्री का काफिला वाल्मीकि मंदिर के रास्ते में मंदिर मार्ग थाने के पास ही रुक गया। थाने के आसपास काफी गंदगी फैली थी। प्रधानमंत्री ने वही झाड़ू उठाकर सफाई करना शुरू कर दिया।

मोदी के औचक निरीक्षण से थाने के कर्मचारी भी सकते में गए। उन्होंने तुरंत ही झाड़ू उठाकर आसपास के इलाकों की सफाई शुरु कर दी। प्रधानमंत्री ने थाने के पास जिस इलाके में सफाई की वहां काफी गंदगी फैली थी।


पुलिसकर्मी भी सफाई में जुट गए

पुलिसकर्मी भी सफाई में जुट गए

मोदी ने पुलिस वालों का ध्यान थाने के भीतर फैली गंदगी पर भी दिलाया। मोदी के दौरे के बाद थाने वाले भी सफाई में जुट गए। वहीं मोदी थाने के िरीक्षण के बाद वाल्मीकि मंदिर रवाना हो गया।

मोदी ने मंदिर में झाड़ू लगाकर स्वच्छ भारत अभियान से जुड़ने संदेशदिया। प्रधानमंत्री ने इंडिया गेट आयोजित एक कार्यक्रम में हजारो लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।

No comments:

Post a Comment