फेसबुक तो आप हर दिन यूज करते हैं, लेकिन फेसबुक पर ऐसे कई फीचर्स हैं, जिनके बारे में शायद आप जानते नहीं है। आपको बता दें कि जिन फेसबुक फीचर्स के बारे में आप नहीं जानते हैं कि वो बहुत ही काम के हैं। यदि आप इन फेसबुक फीचर्स के बारे में जान लेंगे तो फेसबुक को चलाना और आसान हो जाएगा।
आपको बता दें कि फेसबुक ने मैसेजिंग मोबाइल एप्लिकेशन वॉट्सऐप को खरीदने की डील पूरी कर दी है। कंपनी का कहना है कि ये ज्यादा से ज्यादा लोगों को एक साथ जोड़ने की उनकी पहल है। reuters के मुताबिक, ये डील 22 बिलियन डॉलर्स (1351020000000 या 1.3 लाख करोड़ भारतीय रुपए) पर बंद हुई है। इस डील से वॉट्सऐप के संस्थापक जैन कुओम को 2 बिलियन डॉलर का फायदा होगा। डील क्लोज होने के बाद भी जैन ही वॉट्सऐप के चीफ रहेंगे।
डील के क्लोज होने के साथ ही फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग 9 और 10 अक्टूबर को भारत यात्रा पर हैं। खबरों की मानें तो इस बार मार्क भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलेंगे। मार्क जुकरबर्ग दुनिया के सबसे यंग अरबपतियों में से एक हैं।
फेसबुक के बढ़ते कारोबार के साथ ही उसकी लोकप्रियता भी बढ़ रही है। कई लोग हर रोज एक घंटे से ज्यादा फेसबुक पर बिताते हैं, लेकिन कुछ ही लोग इसके सीक्रेट फीचर्स के बारे में जानते हैं। Dainikbhaskar.com आपको बताने जा रहा है फेसबुक के कुछ ऐसे ही फीचर्स के बारे में।
पढ़े फेसबुक के फीचर्स ..
नाम छुपाने के लिए
फेसबुक के चैट पर बार-बार मैसेज करने वाले को अपने आप हाइड कर सकते हैं। इसके बाद चेक करने वाले को लगेगा कि आप ऑनलाइन नहीं है। ऐसा करने के लिए फ्रेंड का चेट बॉक्स ओपन करें। बॉक्स के ऊपर ब्लू स्ट्रीप में दिखने वाले सेटिंग आईकॉन पर क्लिक करें। स्ट्रीप दिखने वाले दोस्त के नाम पर क्लिक कर दें।
save
करने का नया फीचर
आपको बता दें कि फेसबुक पर save नाम से यह नया फीचर जोड़ा गया है। किसी पोस्ट के राइट तरफ डाउनलोड एरो पर क्लिक करने पर यह फीचर नजर आता है। इस नए फीचर से आप अपने पसंदीदा फोटो, लिंक, वीडियो, पोस्ट आदि को फेसबुक पर सेव कर सकते हैं।
कैलेंडर से जोड़ना
आप फेसबुक और गूगल कैलेंडर को आपस में जोड़कर फ्रेंड्स के बर्थडे और अन्य इवेंट्स के बारे में जान सकते हैं। फेसबुक पर लॉग इन करें और इवेंट की लिंक पर क्लिक कर दें। यहां आपको आगामी इवेंट्स और बर्थडे नाम से लिंक दिखाई देगी। यहां पर राइट क्लिक करने के बाद कॉपी को लिंक कर दें। अब आप अपना गूगल कैलेंडर खोल सकते हैं। फिर लेफ्ट साइड के कॉलम में अन्य कैलेंडर्स दिखेगा, यहां पर नीचे वाले एरो पर क्लिक करें। फिर add by url पर क्लिक करें और कॉपी किया हुआ फेसबुक कैलेंडर यहां पेस्ट कर दें, इसके बाद एड कैलेंडर पर क्लिक कर दें। आपको जानकारी मिल जाएगी।
स्टेट्स से छुटकारा
अक्सर लोग इस बात से परेशान रहते हैं कि उनके दोस्त उनके स्टेट्स पर मनचाहा पोस्ट कर देते हैं। यदि आप इससे बचना चाहते है तो इसका भी तरीका है। आपको बता दें कि फेसबुक का unfollow फीचर इसी के लिए है। यह फीचर आपको अपने दोस्त द्वारा की गई पोस्ट से छुटकारा दिला सकता है। इसके लिए पोस्ट किए गए स्टेट्स के राइट साइड में बने एरो पर क्लिक करें। इसके बाद unfollow का चयन करें, आपको पोस्ट से छुटकारा मिल जाएगा।
ट्रैकिंग से बचना
कम ही लोग जानते हैं कि जब भी वो फेसबुक पर काम करते हैं तो इसकी जानकारी फेसबुक भी रखता है। इतना ही नहीं फेसबुक संबंधित व्यक्ति का डाटा भी दूसरों के साथ शेयर करके खुद की कमाई भी करता है। इससे संबंधित व्यक्ति की निजता भी खत्म होती है, लेकिन यदि आप इससे बचना चाहते है तो इसका भी तरीका है। क्रोम और फायर बॉक्स पर ओपन होने वाला फेसबुक डिस्कनेक्ट ब्राउजर एक्सटेंशन करता है। इसे यदि आप अपने ब्राउजर में इंस्टॉल कर लेंगे तो ट्रैकिंग से बचा जा सकता है।
आवाज साइलेंट
यह बात तो सही है कि फेसबुक पेज पर कोई पोस्ट आती है तो आवाज भी सुनाई देती है। आप चाहते है कि आवाज ना आए तो इसे साइलेंट भी किया जा सकता है। सबसे पहले फेसबुक पेज के ऊपर दिखाई देने वाले सेटिंग लिंक पर जाकर क्लिक करें। इसमें लेफ्ट साइड में दिखने वाले ऑप्शन का चयन करें। यहां आपको ON फेसबुक दिखेगा और उसके पास में VIEW। VIEW पर प्ले और साउंड (play and sound) को uncheck कर, सेव को चेंज कर दें।
फोटो करें combine
फेसबुक पेज पर प्रोफाइल और कवर फोटो बिना कम्बाइन किए एक साथ नजर आती हैं, लेकिन कम्बाइन करने के लिए टाइम लाइन वेब टूल का उपयोग किया जा सकता है। इसके जरिए कवर और प्रोफाइल फोटो को एकसाथ जोड़ा जा सकता है।
चेट का नया स्टाइल
फेसबुक
पर चेटिंग के नए स्टाइल के बारे में आप नहीं जानते होंगे। आप बिना फेसबुक को ओपन किए डेस्कटॉप पर भी चेटिंग कर सकते हैं। इसके लिए pidgin, ichat और adium की जरूरत होगी। अपनी इच्छा से एक प्रोग्राम को चुने और अकाउंट्स का ऑप्शन ओपन करके एक नया अकाउंट बनाएं। आप अगर pidgin या ichat का उपयोग कर रहे हैं, तो xmpp या zabaar में से एक अकाउंट को चयन करना होगा। अगर आप adium का उपयोग करते हैं तो सीधे फेसबुक का चयन कर सकते हैं। प्रोफाइल आईडी के लिए फेसबुक पेज ओपन करके होम बटन पर क्लिक करें। www.facebook.com को देखने के बाद जो आईडी दिखेगी उसे को यूज करें।
भाषा बनाएं इंट्रेस्टिंग
क्या आप फेसबुक पर अपने दोस्तों के साथ डिफरेंट या फनी भाषा में बात करना पसंद करते हैं तो इसके लिए भी मजेदार फीचर उपलब्ध है। फेसबुक पेज के ऊपर दिखने वाले ट्रायंगुलर (triangular) पर क्लिक करें। इसके बाद सेटिंग ऑप्शन पर क्लिक करें और एडिट का बटन दबा दें। इसके बाद दिखाए गए इंग्लिश प्री राइट (pre right) ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
खोजे मैसेज
आपने देखा होगा कि फेसबुक फ्रेंड्स के मैसेज को अपने आप दूसरे फोल्डर में डाल देता है और यदि कभी इन मैसेजेज को देखना हो तो फिर ढूंढना मुश्किल हो जाता है। कुछ ऐसा तरीका है जिसका उपयोग करके आप अपने इन मैसेज को ढूंढ सकते हैं। संदेशों को ढूंढने के लिए पेज पर दिखने वाले आईकॉन word bubble पर क्लिक करना है। इसके बाद आप इनबॉक्स और उसके बाद अदर पर क्लिक करें। जिन मैसेजेज को आप ढूंढ रहे हैं, वह मिल जाएंगे।
No comments:
Post a Comment