Thursday, 2 October 2014

मोबाईल नम्बर से जाने अपने उम्र का राज़

आज हम आपको आपके मोबाईल नम्बर से आपकी उम्र बताएँगे

विश्वास नहीँ हो रहा है ना ??

ये मजाक नही है,

चलो ट्राई कर के देखते हैं

1- सबसे पहले अपने मोबाईल का आखरी अंक सोँचिये

2- अब उसको 2 से गुणा करिये

3- अब उसमें 5 जोड़ दीजिये

4- अब उसको 50 से गुणा करिये

5- अब उसमें 1764 जोड़िये

6- अब उसमें अपना जन्मवर्ष घटा दीजिये

7- आपको 3 अंक प्राप्त होंगे  

इसमें पहला अंक आपके मोबाइल का आखरी अंक है 

और बचे 2 अंक आप की उम्र है


अर्जेंट try करो हकीकत में मजा आये तो थैंक्स बोलना


No comments:

Post a Comment