Friday, 10 October 2014

कटती गायें करे पुकार ......कुछ तो करो मोदी सरकार


हिंदुस्तान में रहते हुए ... और कुछ समझ आये या ना आये..... एक बात तो जरूर समझ आने 

लायक है कि.....

हमारे हिंदुस्तान को आज भी.... एक सच्चे एवं पुरुषार्थयुक्त राजा की तलाश है जो.... धर्म एवं देश के दुश्मनों को मुंहतोड़ जबाब देते हुए .....हम हिन्दुओं को उनका गर्व वापस दिलवा सके....!

फिर भी..... मैं सभी हिन्दुओं और मुस्लिमों से बस एक छोटे से सवाल का जबाब चाहता हूँ कि...... 

अगर गाय... हम हिन्दुओं के बदले.... इस्लाम से जुड़ा होता तो...... क्या किसी हिन्दू की साहस होती कि.... गौ वध कर सकें.....????? 

और, अगर.... कोई चोरी छिपे .... गौ वध कर भी देता तो........ ये दढ़ियल मुल्ले तूफान मचा देते और सारे देश में खून की नदियाँ बहा देते.....! 

लेकिन...

हमारे हिंदुस्तान में .... मुल्लों का दुस्साहस इतना बढ़ चुका है कि.... वे ना सिर्फ "" हम हिन्दुओं की धार्मिक भावना को जूते की नोक पर रखते हुए"" ... गौ-वध करते हैं.... 
बल्कि, वे वैसी फोटो को सार्वजानिक करने से भी नहीं हिचकते हैं...!

शायद मुल्लों की ये सोच है कि.... वे चाहे कुछ कर लें..... वे अजेय हैं...!

परन्तु... मुल्ले भूल रहे हैं कि..... लात के आगे तो भूत भी नाचता है, फिर मुल्लों की बिसात ही क्या है...?????

और हाँ.... जिस किसी को भी मेरे लेख उग्र लगती हो.....

वैसे सेकुलरों और नरम पंथियों को ये सलाह है कि..... कृपया वे हम जैसों को समझाने के बजाए..... अपना ज्ञान और उपदेश .... मुलिमों और कठमुल्लों को बांटें ..... 
ताकि, हम हिन्दुओं को उग्र होने का मौका ही ना मिल सके....! 

क्योंकि.... मेरा मानना है कि..... अन्याय सहने वाला व्यक्ति अथवा प्रजाति इतिहास में ""सहनशील नहीं"".... बल्कि मूर्ख और कायर कहलाते हैं....! 

और... मुझे क्षमा करें.... क्योंकि.... मैं ना तो मूर्ख हूँ..... ना ही कायर...! 

मैं एक बार फिर से दुहरा दूँ कि...... जिनके शरीर का खून.... पानी बन कर उनके रगों में दौड़ रहा हो..... कृपया वे मेरे लेख से दूर ही रहें...... 

क्योंकि, मैं कोई भी लेख सेकुलरों के लिए नहीं,,,, बल्कि हिन्दुओं और हिन्दुस्तानियों के लिए लिखता हूँ....... ताकि वे हर सच्चाई से अवगत हो सकें....! 

जय महाकाल...!!!




No comments:

Post a Comment