Monday, 9 June 2014

ACID ATTACKS { तेजाब से हमला } से बचाव



हम आज कल ACID ATTACKS { तेजाब से हमला } के बारे में अक्सर सुनते रहते हैं.......

दोस्तों अगर किसी के उपर तेजाब पड़ जाऐ या किसी ने तेजाब डाल दिया गया हो तो क्या करें..............?????????????......................

नहीं पता तो इस जानकारी को पढ़ें........ 

शरीर के जिस हिसे पर तेजाब पड़ गया हो उस पर सब से पहले जितना जल्दी हो सके उस के उपर दूध { MILK } डाले जहा तेज डाला था या गलती से गिरा .........
दूध तब तक डालते रहे जबतक दूध फटना बंद ना हो.... 
दूध को बहता रहने दे उपर से और डालते जाए और ये काम जितना जल्दी हो सके उतना ही अच्छा हैं..

क्योंकि जितनी देर होगी शरीर को उतना ही नुकसान होता रहेगा .......
अगर तेजाब पड़ने के साथ ही तुरंत दूध के साथ अच्छी तरह धो दे { जेसे पहले बताया
तो आप देखेगे के आप को पता भी नहीं चलेगा कहा तेजाब गिरा था या डाला गया था .....

स्कीन पर भी कोई दाग नहीं पड़ता ..............


No comments:

Post a Comment