नई डिग्री में दिखेगा तीन पीढ़ी का नाम
विश्वविद्यालय
व कॉलेज से छात्रों को मिलने वाली डिग्री में उनके माता-पिता के साथ ही उनके दादा
का नाम भी दर्ज होगा। इसके लिए लिए यूजीसी तैयारी कर रहा है।
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने (यूजीसी) ने सभी कुलपतियों को एक
पत्र भेजकर अगले सत्र से जारी होने वाली सभी डिग्री, सर्टिफिकेट
व फॉर्म में यह व्यवस्था सुनिश्चित कराने को कहा है।
उल्लेखनीय है कि पहले कॉलेज में छात्र व छात्राओं को केवल पिता
का नाम दर्ज कराना होता था।
तय हुआ डिग्री का नया फॉर्मेट
1998 से व्यवस्था
में परिवर्तन करके छात्रों के पिता के साथ-साथ मां का भी नाम दर्ज किए जाने की
व्यवस्था शुरू की गई थी।
यूजीसी की ओर से छह जून को जारी नए परिपत्र में सभी
विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से कहा गया है कि वे यह सुनिश्चित कराएं कि कॉलेज के
फॉर्म, डिग्री व सर्टिफिकेट में संबंधित छात्र के नाम के
साथ उसके पिता का नाम, पिता के नाम के आगे उनके पिता
(छात्र के दादा) का नाम तथा मां के नाम के आगे पति या पिता का नाम अवश्य दर्ज हो।
कॉलेज व विश्वविद्यालयों के फॉर्म तथा डिग्री में किस तरह ब्योरा
दर्ज हो, इसका फॉर्मेट भी सभी विश्वविद्यालयों को भेजा
गया है।
No comments:
Post a Comment