मोदी के लिए लाभदायक है
सितारों की यह चाल
ज्योतिषशास्त्र
और सितारों की मानें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले 20 वर्षों
तक देश पर राज करेंगे।
भगवान शिव की 20 वर्षीय रुद्रविंशती के पहले
वर्ष में मोदी प्रधानमंत्री की कुर्सी पर आसीन हुए हैं।
उनके सितारों की चाल बताती है कि देश में मोदी का साम्राज्य अभी
बहुत लंबे समय तक चलने वाला है।
भगवान शिव के बीस बर्ष मोदी
के लिए वरदान
भारतीय
संवत परंपरा के अनुसार,
60 संवतों में से 20-20 संवत ब्रह्मा, विष्णु और महेश के नाम होते हैं। विगत संवत् विष्णु का आखिरी संवत था।
इस वर्ष से अगले 20 वर्षों के लिये
रुद्रविंशती प्रारंभ हुई है। मोदी के ग्रह बताते हैं कि आगामी अनेक वर्षों तक उनका
सिक्का चलता रहेगा।
जीवन ठीक-ठाक चला तो 20 वर्षों तक मोदी के
हटने के कोई आसार नहीं है। मोदी की कुंडली के लग्न में विराजमान शनि उन्हें तीन
वर्षों तक बेहद ऊंचाईयों पर बनाए रखेंगे।
राहु प्रदान कर रहा लाभ
भारतीय
प्राच्य विद्या सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. प्रतीक मिश्रपुरी के अनुसार, गुरू कर्क
राशि में भाग्य स्थान पर बैठकर चार गुणा फल मोदी को प्रदान कर रहा है।
ऐसा फल 20 वर्षों तक शिखर पर आसीन रखेगा। अगले
महीने जुलाई में राहु 11वें स्थान पर आ जायेगा।
महर्षि पाराशर बताते हैं कि इस स्थान पर राहु लाभ ही लाभ प्रदान
करते हैं।
आगामी चार चुनाव तक मोदी को
मिलेगा फल
मोदी
जब प्रधानमंत्री पद पर बैठे तब भरणि नक्षत्र विद्यमान था। यह शुक्र का नक्षत्र है।
डॉ. मिश्रपुरी के अनुसार, भरणि नक्षत्र और
मोदी की वृश्चिक राशि का मिलन आगामी चार चुनाव तक फल प्रदान करने वाला है।
रुद्रविंशती के पहले वर्ष में मिली प्रधानमंत्री की कुर्सी अगले दो
दशकों तक कोई नहीं छीन पायेगा।
No comments:
Post a Comment