ग्रामीण
विकास मंत्री और महाराष्ट्र में
भाजपा के ओबीसी चेहरा गोपीनाथ मुंडे का मंगलवार
सुबह सड़क हादसे के बाद हृदय गति रुकने से निधन हो गया।
उन्होंने एम्स के ट्रॉमा सेंटर में सुबह करीब 7.20 बजे
अंतिम सांस ली। भाजपा नेता व कैबिनेट मंत्री नितिन
गडकरी ने उनके मौत की जानकारी दी। कल पैतृक गांव
पर्ली में मुंडे का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
भाजपा के ओबीसी चेहरा गोपीनाथ मुंडे का मंगलवार
सुबह सड़क हादसे के बाद हृदय गति रुकने से निधन हो गया।
उन्होंने एम्स के ट्रॉमा सेंटर में सुबह करीब 7.20 बजे
अंतिम सांस ली। भाजपा नेता व कैबिनेट मंत्री नितिन
गडकरी ने उनके मौत की जानकारी दी। कल पैतृक गांव
पर्ली में मुंडे का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
पहली
बार केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री बने 64
वर्षीय गोपीनाथ मुंडे
मंगलवार सुबह करीब 6 बजे
अपने
आवास से मुंबई जाने के लिए एयरपोर्ट निकले थे। रास्ते
में लोधी कॉलोनी के पास पृथ्वीराज रोड और तुगलक रोड
के बीच उनकी एसएक्स 4 कार को एक इंडिका कार ने बगल
से टक्कर मार दी।
आवास से मुंबई जाने के लिए एयरपोर्ट निकले थे। रास्ते
में लोधी कॉलोनी के पास पृथ्वीराज रोड और तुगलक रोड
के बीच उनकी एसएक्स 4 कार को एक इंडिका कार ने बगल
से टक्कर मार दी।
मौके
पर मौजूद मुंडे के निजी सहायक और ड्राइवर ने
बताया कि मुंडे कार की पिछली सीट पर बैठे थे और जैसे
ही टक्कर लगी वह नीचे गिर गए लेकिन उन्हें
ज्यादा चोटें नहीं आई। उन्होंने पानी मांगकर
पीया और खुद को अस्पताल ले जाने को कहा। करीब 6.30 उन्हें एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया।
डॉक्टरों के अनुसार जब मुंडे को अस्पताल
लाया गया उस समय उनकी सांस, रक्तचाप व हृदय
गति रुकी हुई थी। करीब 50 मिनट की अथक कोशिश के बाद
भी उन्हें सामान्य हालत में नहीं लाया जा सका और
डॉक्टरों ने करीब 7.20 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बताया कि मुंडे कार की पिछली सीट पर बैठे थे और जैसे
ही टक्कर लगी वह नीचे गिर गए लेकिन उन्हें
ज्यादा चोटें नहीं आई। उन्होंने पानी मांगकर
पीया और खुद को अस्पताल ले जाने को कहा। करीब 6.30 उन्हें एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया।
डॉक्टरों के अनुसार जब मुंडे को अस्पताल
लाया गया उस समय उनकी सांस, रक्तचाप व हृदय
गति रुकी हुई थी। करीब 50 मिनट की अथक कोशिश के बाद
भी उन्हें सामान्य हालत में नहीं लाया जा सका और
डॉक्टरों ने करीब 7.20 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया।
डॉक्टर की मानें तो
उन्हें शुगर और ब्लड प्रेशर
की शिकायत थी, जिसके लिए वे कुछ दवाइयां भी ले रहे
थे। हादसे के बाद उन्हें दिल का दौरा पड़ा और
उनकी सांसें थम गई। डॉक्टर ने बताया कि मुंडे के शरीर
पर कोई गंभीर बाहरी चोट के निशान नहीं पाए गए। हम मौत
के बारे कुछ नहीं कह सकते, लेकिन चिकित्सकीय रूप से
ऐसा कहा जा सकता है कि उनकी मौत हृदय गति रुकने से
ही हुई है।
की शिकायत थी, जिसके लिए वे कुछ दवाइयां भी ले रहे
थे। हादसे के बाद उन्हें दिल का दौरा पड़ा और
उनकी सांसें थम गई। डॉक्टर ने बताया कि मुंडे के शरीर
पर कोई गंभीर बाहरी चोट के निशान नहीं पाए गए। हम मौत
के बारे कुछ नहीं कह सकते, लेकिन चिकित्सकीय रूप से
ऐसा कहा जा सकता है कि उनकी मौत हृदय गति रुकने से
ही हुई है।
सवाल
1. मुंडे जी सुबह जिस रोड से एअरपोर्ट
जा रहे थे वह रोड इतना बिजी नही था ।
जा रहे थे वह रोड इतना बिजी नही था ।
2 उनकी
कार को पीछे से आकर टक्कर
मारी गई और ठीक उस और मारी गई
जिस और वो सो रहे थे ।
मारी गई और ठीक उस और मारी गई
जिस और वो सो रहे थे ।
3 टक्कर
को केवल one साइड को
फोकस कर मारा गया ऐसा अब तक
प्रतीत हुआ ।
फोकस कर मारा गया ऐसा अब तक
प्रतीत हुआ ।
4 निजी
सचिव और ड्राईवर को चोट
नही वो ही उनको ले कर गये ।
नही वो ही उनको ले कर गये ।
5 वो
कार में ही गिरे और इतनी
भयंकर चोट ।
भयंकर चोट ।
6.उन्होंने
पानी भी पिया और होस्पिटल
ले जाने को बोला ।
ले जाने को बोला ।
7.ब्रेन
इंजुरी अगर होती हैं तो स्पॉट
कन्सियस नेस लूज होती हैं । ऐसे में
वर्बल कम्युनिकेशन ??
कन्सियस नेस लूज होती हैं । ऐसे में
वर्बल कम्युनिकेशन ??
8.तीन
महीने बाद ही महाराष्ट्र में चुनाव
होने हैं और लोकप्रियता में मुंडे जी
ऊपर थे ।
होने हैं और लोकप्रियता में मुंडे जी
ऊपर थे ।
9.उन्होंने
इन कुछ महीनों में महाराष्ट्र के
प्रतिनिधित्व की मंशा बार बार
जाहिर की थी ।
प्रतिनिधित्व की मंशा बार बार
जाहिर की थी ।
No comments:
Post a Comment