ताजमहल वास्तव में शिव मंदिर है जिसका असली नाम तेजोमहालय है।
श्री पी.एन. ओक साहब को
उस इतिहास कार के रूप मे जाना जाता है तो भारत के
विकृत
इतिहास को पुर्नोत्थान और सही दिशा में ले जाने
का किया है।
मुगलो और अग्रेजो के समय मे जिस प्रकार
भारत के इतिहास के साथ जिस
प्रकार छेड़छाड की गई और
आज वर्तमान तक मे की जा रही है
।
1. शाहज़हां और यहां तक कि औरंगज़ेब के शासनकाल तक में भी कभी भी किसी शाही
दस्तावेज एवं अखबार आदि में ताजमहल
शब्द का उल्लेख नहीं आया है। ताजमहल को
ताज-ए-महल
समझना हास्यास्पद है।
2. शब्द ताजमहल के अंत में आये 'महल' मुस्लिम शब्द है ही नहीं, अफगानिस्तान से लेकर अल्जीरिया तक किसी
भी मुस्लिम देश में एक भी ऐसी इमारत
नहीं है जिसे कि महल के नाम से पुकारा
जाता हो।
3. साधारणतः समझा जाता है कि ताजमहल नाम मुमताजमहल, जो कि वहां पर दफनाई गई
थी, के कारण पड़ा है। यह बात कम से कम
दो कारणों से तर्कसम्मत नहीं है -
पहला
यह कि शाहजहां के बेगम का
नाम मुमताजमहल था ही नहीं, उसका नाम
मुमताज़-उल-ज़मा
नी था और दूसरा यह कि
किसी इमारत का नाम रखने के लिय
मुमताज़ नामक औरत के नाम से
"मुम" को हटा देने का कुछ मतलब नहीं निकलता।
4. चूँकि महिला का नाम मुमताज़ था जो कि ज़ अक्षर मे
समाप्त होता है न कि ज में
(अंग्रेजी का Z न कि J), भवन का नाम में भी ताज के
स्थान पर ताज़ होना चाहिये था
(अर्थात् यदि अंग्रेजी में लिखें
तो Taj के स्थान पर Taz होना था)।
5. शाहज़हां के समय यूरोपीय देशों से आने वाले कई लोगों ने भवन का
उल्लेख 'ताज-ए- महल' के नाम से किया
है जो कि उसके शिव मंदिर वाले परंपरागत संस्कृत
नाम तेजोमहालय से मेल खाता
है। इसके विरुद्ध शाहज़हां और औरंगज़ेब ने
बड़ी सावधानी के साथ संस्कृत से मेल खाते
इस शब्द
का कहीं पर भी प्रयोग न
करते हुये उसके स्थान पर पवित्र मकब़रा
शब्द का ही प्रयोग किया है।
6. मकब़रे को कब्रगाह ही समझना चाहिये, न कि महल। इस प्रकार से समझने से यह
सत्य अपने आप समझ में आ जायेगा कि कि
हुमायुँ, अकबर, मुमताज़, एतमातुद्दौला और
सफ़दरजंग जैसे सारे शाही और दरबारी
लोगों को हिंदू महलों या मंदिरों में
दफ़नाया गया है।
7. और यदि ताज का अर्थ कब्रिस्तान है तो उसके साथ महल शब्द
जोड़ने का कोई तुक ही नहीं है।
8. चूँकि ताजमहल शब्द का प्रयोग मुग़ल दरबारों में कभी किया ही नहीं जाता था, ताजमहल के विषय में किसी प्रकार
की मुग़ल व्याख्या ढूंढना ही असंगत
है। 'ताज' और 'महल'
दोनों ही संस्कृत
मूल के शब्द हैं।
फिर उन्होने इसको मंदिर
कहे जाने की बातो को तर्कसंगत
तरीके से बताया है
(क्रम संख्या 9 से 17 तक)
9. ताजमहल शिव मंदिर को इंगित करने वाले शब्द तेजोमहालय शब्द
का अपभ्रंश है। तेजोमहालय मंदिर में
अग्रेश्वर महादेव प्रतिष्ठित थे।
10. संगमरमर की सीढ़ियाँ चढ़ने के पहले जूते उतारने की परंपरा
शाहज़हां के समय से भी पहले की थी जब ताज
शिव मंदिर था। यदि ताज का निर्माण
मक़बरे के रूप में हुआ होता तो जूते
उतारने
की आवश्यकता ही नहीं होती
क्योंकि किसी मक़बरे में जाने के लिये जूता
उतारना अनिवार्य नहीं होता।
11. देखने वालों ने अवलोकन किया होगा कि तहखाने के
अंदर कब्र वाले कमरे में केवल सफेद संगमरमर के पत्थर लगे हैं जबकि अटारी व
कब्रों वाले कमरे में पुष्प लता आदि से चित्रित
पच्चीकारी की गई है। इससे
साफ जाहिर होता है कि मुमताज़ के
मक़बरे वाला कमरा ही शिव मंदिर
का गर्भगृह है।
12. संगमरमर की जाली में 108 कलश चित्रित उसके ऊपर 108 कलश आरूढ़ हैं, हिंदू मंदिर परंपरा में 108 की संख्या को पवित्र माना
जाता है।
13. ताजमहल के रख-रखाव तथा मरम्मत करने वाले ऐसे लोग भी हैं
जिन्होंने कि प्राचीन पवित्र शिव
लिंग तथा अन्य मूर्तियों को चौड़ी
दीवारों के बीच दबा हुआ और संगमरमर वाले
तहखाने के नीचे की मंजिलों के लाल
पत्थरों वाले गुप्त कक्षों, जिन्हें कि बंद (seal) कर दिया गया है, के भीतर देखा है।
14. भारतवर्ष में 12 ज्योतिर्लिंग है। ऐसा प्रतीत होता है कि
तेजोमहालय उर्फ ताजमहल उनमें से एक
है जिसे कि नागनाथेश्वर के नाम से जाना जाता था क्योंकि
उसके जलहरी को नाग के द्वारा
लपेटा हुआ जैसा बनाया गया था। जब से
शाहज़हां ने उस पर कब्ज़ा किया, उसकी पवित्रता और हिंदुत्व समाप्त हो गई।
15. वास्तुकला की विश्वकर्मा
वास्तुशास्त्र नामक प्रसिद्ध ग्रंथ में
शिवलिंगों में 'तेज-लिंग' का वर्णन आता है।
ताजमहल में 'तेज-लिंग' प्रतिष्ठित था
इसीलिये उसका नाम तेजोमहालय पड़ा
था।
16. आगरा नगर, जहां पर ताजमहल स्थित है, एक प्राचीन शिव
पूजा केन्द्र है। यहां के धर्मावलम्बी निवासियों की
सदियों से दिन में पाँच शिव मंदिरों
में जाकर दर्शन व पूजन करने की परंपरा
रही है विशेषकर श्रावन के महीने में।
पिछले कुछ सदियों से यहां के भक्तजनों को
बालकेश्वर, पृथ्वीनाथ, मनकामेश्वर और
राजराजेश्वर नामक केवल चार ही शिव
मंदिरों में दर्शन-पूजन उपलब्ध हो पा
रही है। वे अपने पाँचवे शिव मंदिर को
खो चुके हैं जहां जाकर उनके पूर्वज
पूजा पाठ किया करते थे। स्पष्टतः
वह पाँचवाँ शिवमंदिर आगरा के
इष्टदेव नागराज अग्रेश्वर महादेव
नागनाथेश्वर ही है जो कि तेजोमहालय
मंदिर उर्फ ताजमहल में प्रतिष्ठित
थे।
ताजमहल
के हिन्दू शिवमन्दिर होने के पक्ष में तर्क
पी०एन०
ओक अपनी पुस्तक "ताजमहल ए हिन्दू टेम्पल" में सौ से भी अधिक कथित प्रमाण
एवं तर्क देकर दावा करते हैं कि ताजमहल वास्तव में
शिव मन्दिर था जिसका असली नाम 'तेजोमहालय' हुआ करता था। ओक साहब यह भी मानते हैं कि इस मन्दिर को
जयपुर के राजा मानसिंह (प्रथम) ने बनवाया था जिसे तोड़ कर ताजमहल बनवाया गया।
इस सम्बन्ध में उनके निम्न तर्क विचारणीय हैं:
इस सम्बन्ध में उनके निम्न तर्क विचारणीय हैं:
1.किसी भी मुस्लिम इमारत के नाम के साथ
कभी महल शब्द प्रयोग नहीं हुआ है।
2.'ताज' और 'महल' दोनों ही संस्कृत मूल के शब्द हैं।
3.संगमरमर की सीढ़ियाँ चढ़ने के पहले
जूते उतारने की परम्परा चली आ रही है जैसी मन्दिरों में प्रवेश पर होती है जब कि
सामान्यतः किसी मक़बरे में जाने के लिये जूता उतारना अनिवार्य नहीं होता।
4.संगमरमर की जाली में 108 कलश चित्रित हैं तथा उसके ऊपर 108 कलश आरूढ़ हैं, हिंदू
मन्दिर परम्परा में (भी) 108 की
संख्या को पवित्र माना जाता है।
5.ताजमहल शिव मन्दिर को इंगित करने
वाले शब्द 'तेजोमहालय' शब्द का अपभ्रंश है। तेजोमहालय मन्दिर में अग्रेश्वर महादेव
प्रतिष्ठित थे।
6.ताज के दक्षिण में एक पुरानी पशुशाला
है। वहाँ तेजोमहालय के पालतू गायों को बाँधा जाता था। मुस्लिम कब्र में गौशाला
होना एक असंगत बात है।
7.ताज के पश्चिमी छोर में लाल पत्थरों
के अनेक उपभवन हैं जो कब्र की तामीर के सन्दर्भ में अनावश्यक हैं.
8.संपूर्ण ताज परिसर में 400 से 500 कमरे
तथा दीवारें हैं। कब्र जैसे स्थान में इतने सारे रिहाइशी कमरों का होना समझ से
बाहर की बात है।
No comments:
Post a Comment