क्या आप जानते है ?
1965 में
जब पाकिस्तान के साथ युद्ध हुआ था उस वक्त मुस्लिम रेजिमेंट और मुस्लिम राईफल्स को हमला करने के आदेश जारी किया गया।
उस वक्त मुस्लिम
रेजिमेंट और मुस्लिम राईफल्स ने पाकिस्तान पर हमला करने से साफ़ मना कर
दिया था और लगभग बीस हज़ार मुस्लिम सेना ने पाकिस्तान के सामने अपने
हथियार डाल दिए थे
जिस वजह से उस वक्त भारत को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा
था .
सेना ने मुस्लिम राईफल्स और मुस्लिम रेजिमेंट के ऊपर बहुत ज्यादा यकीन कर के इनको भेजा गया था. लेकिन इसके
बाद इन दोनों को हटा दिया गया .
उसके बाद 1971 में पाकिस्तान के साथ फिर
युद्ध हुआ . उस वक्त सेना में एक भी मुस्लिम नहीं था. उस वक्त भारत ने पाकिस्तान के नब्बे हज़ार सेना के हथियार डलवा कर उनको बंदी बना लिया था और लिखित तौर पर आत्मसमर्पण करवाया था ।।
तब से लेकर आज तक भारतीय सेना
में मुस्लिम रेजिमेंट या मुस्लिम राईफल्स नाम की कोई सेना नही है .
मुस्लिम
रेजिमेंट ने सन 1965 मे
पाकिस्तान के खिलाफ जंग लड़ने से साफ़ इंकार कर दिया,.इस वजह से इनकी पूरी की पूरी रेजिमेंट पर ही बैन लगा दिया गया, और पूरे रेजिमेंट को ही खत्म कर दिया गया,
क्योंकि भारत की असली जंग तो हमेशा ही
पाकिस्तान के ही साथ होती है।
No comments:
Post a Comment