Sunday, 8 June 2014

अच्छे दिन आने वाले हैं।


Photo: India has won! भारत की विजय। अच्छे दिन आने वाले हैं।

मोदी पर ४५० साल पहले की भविष्वाणी !!

फ्रांस के भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस की सेन्चुरी ग्रंथ मे फ्रेंच भाषा मे लिखा हैं कि 2014 से लेकर 2026तक भारत का नेतृत्व एक ऐसा आदमी करेगा जिससे लोग शुरू में नफरत करेंगे मगर इसके बाद देश की जनता उससे इतना प्यार करेंगी कि वह 20 साल तक देश की दशा और दिशा बदलने में जुटा रहेगा यह भविष्य वाणी सन् 1555 की हैं यह फ्रेंच भाषा मे लिखा गया हैं जिसका अनुवाद मराठी भाषा में महाराष्ट्र के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य डाँ.श्री रामचंद्रजी जोशी ने किया हैं। जिसके पृष्ठ 32-33 पर स्पष्ट लिखा है ठहरो राम राज्य आ रहा हैं, एक अधेड़ उम्र का अजोड़ महासत्ता अधिकारी भारत ही नहीं सारी पृथ्वी पर स्वर्ण युग लायेगा । जो अपने सनातन धर्म का पुनउत्थान करके भारत को सर्व श्रेष्ठ हिन्दू राष्ट्र बनायेगा ।चांडाल चौकड़ियों को परास्त कर अपने दम पर सत्ता पे काबिज होगा ।उनके नेतृत्व में हिन्दूस्तान विश्व गुरु बनेगा । मतलब चांडाल चौकड़ी सावधान हो जाये क्योकि अच्छे दिन आने वाले है

No comments:

Post a Comment