Sunday, 15 June 2014

नवाज़ शरीफ को भारत बुलाने के फायदे


एक नवाज शरीफ को हिन्दुस्तान बुलाने की कूटनीति.... और पाकिस्तान में मच गया हाहाकार....
हमारे कई बुद्धिजीवी मित्र नवाज शरीफ के हिन्दुस्तान आने से बेहद नाराज थे और कई तो अभी तक वही लकीर के फ़कीर बने उसी लकीर को पीट रहे हैं.... लेकिन ध्यान देने योग्य बात ये है कि एक कूटनीति ने बिना कुछ भी मेहनत किये, बिना कोई खर्चा किये क्या प्राप्त हुआ.....
*सबसे पहले बिना कुछ भी किये या कहे 150 भारतीय मछुआरे अपने देश वापस आ गए और वो 150 घर पुनः बस गए
*अभी हाल ही में पाकिस्तान में करांची एअरपोर्ट और अगले दिन एक ओर आतंकवादी हमला मरने वाले वो पाकिस्तानी सैनिक जो हिन्दुस्तान को निशाना बनाते हैं और दूसरी तरफ मरने वाले भी पाकिस्तानी आतंकवादी
*अभी तक पाकिस्तान में ऐसे छोटे बड़े कई हमले खुद पाकिस्तानी आतंकवादियों ने खुद ही कर दिए जिसमें कई मुल्ले मुहम्मदनशीं हो गए
*पिछले मंगलवार को पाकिस्तानी जेट विमानों ने उत्तरी वजीरिस्तान कबायली इलाके में आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाया था, जिससे कम से कम 25 आतंकवादी मारे गए थे। उसी दिन अमेरिका ने भी उत्तरी वजीरिस्तान पर दो ड्रोन हमले किए थे, जिससे 16 आतंकवादी मारे गए थे।
*और सबसे बड़ी बात कि आज सुबह पाकिस्तानी सेना ने खुद ही आतंकवादियों पर हमला कर 100 से ज्यादा आतंकवादियों को 72 हूरों के पास खुद ही पहुंचा दिया... जिसमे हिन्दुस्तान को पाकिस्तान की तरह मुह करके छिकना भी नहीं पड़ा
अब जो बुद्धिजीवी मित्र इन सब बातों से नाराज हैं वो यहाँ भी दुःख व्यक्त करते हुए अपना पुराना रोना-धोना जारी रख सकते हैं क्योंकि आलोचक हैं भई.... जब तक केजरीवाल की तरह दो-चार आलोचना न ठोंक दें तब तक इनका खाना हजम नहीं होता। 

No comments:

Post a Comment