Monday 13 January 2014

गुजरात का हक़ अता किया ,भारत का अधिकार दिलाने दो !


गुजरात का हक़ अता किया ,भारत का अधिकार दिलाने दो !
बस एक बार बस एक बार, मुझको सरकार में आने दो !!

माता कर रही पुकार है ,बेटा ऋण उधार है
देश प्रेम का किसे खुमार है ,सबको सत्ता का बुखार है !
देख मुझे आरक्षण से छली पड़ी हूँ ,कश्मीर में जली पड़ी हूँ
पैरो में गरीबी की पायल ,मै हूँ जर्जर मै हूँ घायल !!
माँ के इन जख्मों पे मुझको मरहम लगाने दो
बस एक बार बस एक बार, मुझको सरकार में आने दो !!

जिसे ममता का कर्ज चुकाना हो ,वो बेटा कैसे सो सकता है
माँ के आंसू देख ना पसीजे ,तो वो बेटा नहीं हो सकता है !
जिस माँ की आँख में आंसू हो, फिर बेटा सपना क्या देखे
तन मन धन सब अर्पित कर दे, ये जीवन अपना क्या देखे !!
देश वाटिका के यौवन पर ,इस पुष्प को लुट जाने दो
बस एक बार बस एक बार, मुझको सरकार में आने दो !!

(मनमोहन जी से एक सवाल )



गाल पे थप्पड़ खाते रहना, महज इक लाचारी है
कायर सारथी की वजह से ,दिल्ली सदा ही हारी है !
उग्रवाद शरहद की सीमा लांघे ,और तुम मौन हो जाते हो
शासक ध्रतराष्ट तो देखा था ,लेकिन तुम द्रोण हो जाते हो !!
लौहपुरुष सरदार सा मुझको, दुनिया को किरदार दिखाने दो
बस एक बार बस एक बार, मुझको सरकार में आने दो !!

कहाँ लूटा किसने लूटा कितना लूटा ,जनता को हिसाब दो
घोटालों की लिस्ट लम्बी है ,स्विस खातों की बही किताब दो !
क्यूँ अपने देश का हाल बुरा है ,सवाल का मेरे जवाब दो
मै वतन परस्त सिपाही हूँ ,तुम जो चाहे ख़िताब दो !!
सेवक हूँ मै जनता का ,जन-जन तक दरबार लगाने दो
बस एक बार बस एक बार, मुझको सरकार में आने दो !!

उसका रस्ता कौन रोंके ,जिसका मांझी करतार है
दस जनपथ से निकलकर देखो ,हवा की क्या रफ़्तार है !
कहे रहे है मौसम भी ,दूर अन्धकार हो
दिशायें सारी गूंज रही है मोदी तेरी जय -जयकार हो !!
राजनीति में पिटे मोहरों की ,मुझको मरम्मत कराने दो
बस एक बार बस एक बार, मुझको सरकार में आने दो !!

No comments:

Post a Comment