Saturday 18 January 2014

मोदी लहर में भाजपा (एनडीए) को पूर्ण बहुमत मिलना तय:


मोदी लहर में भाजपा (एनडीए) को पूर्ण बहुमत मिलना तय: 

318 लोकसभा सीटों का विशाल जनादेश प्राप्त होगा 2014 के आम चुनावों में !

विगत छः माह में अपने पांच हजार मित्रों की सहायता से देश के सभी 543
लोकसभा क्षेत्रों में लगभग पचास लाख लोगों से हुई बात-चित के आधार पर हम 
निम्नलिखित निष्कर्ष पर पहुँच पाये हैं !

भाजपा को सम्पूर्ण देश में राज्यवार जो सीटें प्राप्त होंगी :-

बिहार- 40 सीटों में 30 से 35

उत्तरप्रदेश - 80 सीटों में 55 से 60

झारखण्ड - 14 सीटों में 12 से 14

उत्तराखण्ड - 05 सीटों में 05

मध्यप्रदेश - 29 सीटों में 29

छत्तीसगढ़ - 11 सीटों में 10 से 11

गुजरात - 26 सीटों में 26

राजस्थान - 25 सीटों में 20

पंजाब - 13 सीटों में 12

हरियाणा - 10 सीटों में 04

हिमाचल - 04 सीटों में 04

जम्मू-कश्मीर - 06 सीटों में 02

दिल्ली - 07 सीटों में 05

महाराष्ट्र - 48 सीटों में 30

कर्नाटक - 28 सीटों में 25

आँध्रप्रदेश - 42 सीटों में 15

तमिलनाडु - 39 सीटों में 05

केरल - 20 सीटों में 02

गोआ - 02 सीटों में 02

ओडिशा - 21 सीटों में 05

पूर्वोत्तर भारत - 25 सीटों में 10

पश्चिम बंगाल - 42 सीटों में 05

केंद्रशासित प्रदेश-06 सीटों में 05
____________________________

भारत वर्ष के 543 सीटों में 318 से 331 अर्थात नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय
जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत मिलने केसंकेत हैं !

यद्यपि जनता को भाजपा के संगठन एवं नेताओं के व्यवहार से शिकायत भी है !
किन्तु 60 प्रतिशत लोगों का कहना है कि वो भाजपा के प्रत्याशी को देखकर नहीं
प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नेरन्द्र मोदी के लिए मतदान करेंगे !

जबकि 20 प्रतिशत लोगों का कहना है कि भाजपा ठीक प्रत्याशी देगी तो वो भाजपा
को मतदान  करेंगे !

शेष 20 प्रतिशत अभी भाजपा के रुख का इन्तजार करेंगे
निर्णय लेने के पहले !


नोट-कुछ नए सहायक दल एनडीए में जुड़ने पर यह आँकड़ा पुराने रेकॉर्ड बहुमत को पार कर
सकता है !

No comments:

Post a Comment