Friday 17 January 2014

मैं श्री केजरीवाल से निम्नलिखित प्रश्न पूछता हूँ।

आम आदमी पार्टी के विधायक विनोद कुमार बिन्नी का कथन इस बात को दिखाता है कि आम आदमी पार्टी के नेता भ्रष्ट कांग्रेसी नेताओं का बचाव करेंगे और इस मामले में जनता को दिये गये अपने वायदों को पूरा नहीं करेंगे। मैं श्री केजरीवाल से और उनके मंत्रियों से निम्नलिखित प्रश्न पूछता हूँ।

- अभी तक महिला कमांडो फोर्स बनाने पर कोई कदम क्यों नहीं उठाया गया जबकि दिल्ली में प्रतिदिन महिलाओं के साथ सामूहिक बलात्कार हो रहा है ?

- श्रीमती शीला दीक्षित और अन्य कांग्रेसी मंत्रियों के विरूद्ध भ्रष्टाचार का मामला क्यों शुरू नहीं किया गया?

- बिजली की दरों में कमी सभी को क्यों नहीं दी गई ?

- पानी की सप्लाई में सुधार करने का प्रयास क्यों नहीं किया गया ?

-सीएनजी की बढ़ी हुई कीमत क्यों नहीं वापस ली गई ?

- महंगाई रोकने के लिए कोई कदम क्यों नहीं उठाये गये ?

- अनेक वायदे किये गये जाने के बाद भी अभी तक कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों को नियमित करने के लिए कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई ?

केजरीवाल और उनके सहयोगी, अवसरवादी हैं और उनके कार्य का तरीका अब साफ हो गया है। इसमें कोई संदेह नहीं कि वे कांग्रेस की ओर से भाजपा को सत्ता में आने से रोकने के लिए काम कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment