Monday 16 June 2014

भूटान की संसद में क्या बोले पीएम मोदी

modi speech in bhutan parliament

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूटान की संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि हिमालय दोनों देशों की साझी विरासत है और इसके संरक्षण के लिए सबको मिलकर काम करना चाहिए।

मोदी ने हिंदी में अपना भाषण दिया और उनके भाषण का स्थानीय भाषा में अनुवाद किया।

प्रधानमंत्री के भाषण की दस ख़ास बातें:

1- आतंकवाद दुनिया को बांटता है जबकि पर्यटन दुनिया को जोड़ता है।

2- भारत फ़ॉर भूटान, भूटान फ़ॉर भारत।

3- हिमालय हमें जोड़ता है।

4- हिमालयी क्षेत्र के राज्यों और देशों के बीच एक खेल स्पर्द्धा का आयोजन हो।

5- हिमालयी क्षेत्र के अध्ययन के लिए केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना पर विचार।

6- भारत के मज़बूत होने का पूरे भूखंड को फ़ायदा होगा।

7- पड़ोसी धर्म निभाना हमारा कर्तव्य है।

8- आख़िरी छोर पर बैठे व्यक्ति की ख़ुशहाली ही असली विकास।

9- जलविद्युत परियोजनाओं से दोनों देशों का फ़ायदा।

10- भूटान में लोकतंत्र की स्थापना सराहनीय क़दम।

भूटान में पीएम नरेंद्र मोदी का नया नारा 'बी4बी'

भारत-भूटान एक दूसरे के लिए बने हैं: मोदी

भारत और भूटान अपने रिश्तों को मजबूत करने पर सहमत हुए हैं। अपनी पहली विदेश यात्रा पर रविवार को थिम्पू पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूटान नरेश और वहां के पीएम से मुलाकात कर दोनों देशों के बीच आपसी सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया।

बी फॉर बी यानी भारत के लिए भूटान और भूटान के लिए भारत का नया नारा देते हुए उन्होंने कहा कि दोनों देशों की संस्कृति, इतिहास और भूगोल आपस में काफी जुडे़ हुए हैं, इसलिए पहली विदेश यात्रा के लिए भूटान उनकी स्वाभाविक पसंद था।

No comments:

Post a Comment