Friday 21 February 2014

राजा के गुण और आज के राजा में फर्क


भगवान् राम और राजा भरत के संवाद के अनुसार राजा के गुण और आज के राजा में फर्क क्या है


1.राजा जनता के हित के लिए काम करता हो
आज का राजा अमेरिकी हितो के लिए ही काम करता है .अमेरिका के हितो के रक्षा करने के लिए वो सूअर की टट्टी को भी भारत में आयत करता है
2. राजा जनता की सलाह के अनुसार फैसले करता हो 

आज के राजा की मुख्य सलाहकार इटली की बार गर्ल सोनिये है

3. राजा दोपहर को सोने वाला नहीं होना चाहिए
आज का राजा दोपहर में ही सोता है संसद में आकर .जब देश की जनता इसको पूछ बेठे की 20 हज़ार लोग रोज भूख से क्यों मर जाते है तो ये फिर संसद को शयन कक्ष बनाकर वाही सो जाता है
4.राजा अपने लिए राजकोष से खुछ भी नहीं लेता हो
आज का राजा राजकोष से करीबन 1.25 मासिक बेसिक वेतन लेता है और बाकी सुविधाओ का हिसाब लगाना मेरे जैसे motion designer के बस की बात नहीं है भाई
5..राजा दुर्द्रस्थी हो
आज के राजा की दूरदर्शिता देखिये इसने 1990 में उदारीकरण का फैसला लिया था .जिससे गरीब और गरीब हो गए अमीर और अमीर हो गए .आज 77 % जनता गरीबी का शिकार है
6..राजा ज्ञान को अर्जित करने में अपना समय व्यतीत करता हो
ये राजा गाँधी नाम से शुरू होने वाली योजनाओ के फीते काटने में व्यस्त रहता है
7.. ये जितेन्द्रिय हो
जिन्तेंद्रिय का तो पता नहीं लेकिन ये राजा चमत्कारी है क्योंकी ये न तो बोलता है ,ना ही सुनता है ,ना ही गुस्सा होता है ,लेकिन कभी कभी हँसता है मंद मंद भारत के गरीबो का मजाक उड़ाने के लिए
8..राजा निडर हो
ये राजा इतना डरा हुआ है की आसपास सेकड़ो एस पी जी के गार्ड रखता है और तो और ये जहाँ भी जाता है वहां के रोड ,कभी कभी तो दो तीन दिन के लिए बिजली भी बंद कर दी जाती है। 

No comments:

Post a Comment