Tuesday 14 October 2014

रोने के फायदे

health benefits of tears


सिर्फ हंसना ही सेहत के लिए फायदेमंद नहीं है, रोने के भी फायदे हो सकते हैं। मिनीसोटा स्थित सैंट पॉल रामसे मेडिकल सेंटर के बायोकेमिस्ट डॉ. विलियम फ्रे ने अपने अध्ययन के आधार पर रोने के कई फायदे खोजे हैं। 

आमतौर पर तीन तरह के आंसू निकलते हैं - भावनात्मक उद्वेग के कारण आंसू, बैक्ट‌ीरियल अटैक से बचाव के लिए आंसू और किसी बाहरी चीज के आंख में जाने की प्रतिक्रिया। 

जानें आंसुओं के फायदे।

आंखों के मेमब्रेन के सूखने पर रोशनी कमजोर हो जाती है। आंसू इसे सूखना नहीं देते हैं जिससे आंखों की रोशनी बनी रहती है।

आंसुओं में लोसोजोम नामक तत्व होता है जो बाहरी बैक्टीरिया को खत्म करने में 90 से 95 प्रतिशत तक सफल होता है।

तनाव की अवस्था में रो लेने से आंसुओ के साथ एड्रेनोकॉर्टिकोट्रोपिक और ल्यूसीन एनसिफलिन जैसे हार्मोन निकलते हैं जिससे तनाव दूर होता है।

बाहरी केमिकल से बचाव भी आंसू करते हैं। इसीलिए प्याज से निकलने वाले केमिकल या धूल के संपर्क में आंसू आते हैं जिससे आंखे सुरक्षित रहती हैं।


health benefits of tears

भावनात्मक कारणों से निकलने वाले आंसुओं में एल्बुमिन प्रोटीन की मात्रा 24 प्रतिशत अधिक होती है जो मोटाबॉलिज्म प्रभावित करता है।


परेशानी के दौरान रोने से दिमाग, दिल और लिंबिक सिस्टम का काम स्मूथ हो जाता है जिससे आराम लगता है।

No comments:

Post a Comment