Tuesday 14 October 2014

फेसबुक पर कॉमेंट करने में अब आएगा और भी मजा

फेसबुक पर स्टिकर्स सहित कॉमेंट

फेसबुक मैनेंजर के जरिए यूजर्स चैटिंग के दौरान दिलचस्प स्टिकर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन ऐसी सुविधा किसी की वॉल पर कॉमेंट करने के लिए उपलब्‍ध नहीं थी। अब‌ फेसबुक यूजर्स के लिए स्टिकर्स सहित कॉमेंट करने की सुविधा दे दी गई है। 
फेसबुक यूजर्स अब मजेदार, दिलचस्प और मजाकिया कॉमेंट करने के लिए इन स्टिकर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। यूजर्स टाइमलाइन, ग्रुप और इवेंट पोस्ट में स्टिकर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस प्रोजेक्ट के इंजीनियर बॉब बॉल्डविन का कहना है, 'अब आप आसानी के साथ उत्साह, खुशी और अन्य छोटी-छोटी भावनाओं को अच्छे से व्यक्त कर सकते हैं'

बॉब का कहना है कि फेसबुक पर कॉमेंट के मामले में यह उनका तीसरा प्रोजेक्ट था। इससे पहले जून 2013 में फोटो और मई 2013 में इमोजी और प्रोजेक्ट पूरा कर चुके हैं।




स्टिकर्स सहित कॉमेंट करने के लिए कॉमेंट बॉक्स के दाएं ओर कैमरे के आइकन के बगल में मौजूद स्माइली पर क्लिक करें। यहां एक विंडो पॉपअप होगी।

आपको पांच थीम में दर्जनों स्टिकर्स दिखेंगे। इन पर क्लिक करते ही ये कॉमेंट के तौर पर पोस्ट हो जाएंगे।

अगर आप और स्टिकर्स चाहते है तो प्लस(+) के निशान पर क्लिक करें। यहां आपको सैकड़ों स्टिकर्स मिलेंगे।

No comments:

Post a Comment