Monday 13 October 2014

प्रगतिशील शुक्ल


रोबर्ट क्लाइव को भारत के एक नगर को लूट कर स्वर्ण से भरे नौ जहाज एंग्लोस्थान ले जाने के लिए थोड़ी तो श्रम करना पड़ा था | पर अब इस केन्द्रीय बैंकिंग प्रणाली जो एंग्लो लोग १९४२ मे जाते- स्थापित कर के गए उस सुविधा मे ब्रिटेन के उपगणराज्य इण्डिया को इन विदेशियों को लूटने मे थोडा भी श्रम नही करना पड़ता | रिसर्व बैंक के वर्तमान गवर्नर श्री रघुराम राजन वर्ड बैंक कि संस्था आई.एम.एफ मे तीन वर्ष अक्टूबर २००३ से दिसम्बर २००६ तक कार्य कर के आये है [श्रोत: विकिपीडिया] | इस से पूर्व विश्व बंधू गुप्ता पूर्व आयकर अधिकारी के खुलासे के अनुसार इंग्लैण्ड कि ही एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी डे ला रु कैश प्रोसेसिंग सोल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड ५०० के नोट छपती रही लगभग वर्ष [श्रोत: यूट्यूब]

जब देश कि नोट छापने वाली सरकारी संस्था ही जुडी हों नकली नोटों कि छपाई मे तो इस से बड़ा लोकतंत्र मे मची दासता और लूट का प्रमाण क्या चाहिए | हमारे शत्रुओ को, आई.एस.आई को क्यों ना मिलेंगे ५०० के ऐसे नोट जो उन्हें बम विस्फोट कर हमारे भारतीय नागरिक भाई-बहनों कि हत्या करने लिए पर्याप्त होंगे | दश वर्ष कांग्रेस शासन था अब तो राष्ट्रवाद का दावा करने वालो के हाथ मे सत्ता है | रेलवे मे रेल नीर के स्थान पर किनले, एकुआफीना सही पर ये तो रोक सकते है हमारे आदरणीय प्रधानमन्त्री जी |

स्वर्ण अदला-बदली का बहाना कर के अंदर क्या खिचड़ी पका रहे है ये जानना अति आवश्यक है | दूसरों से अधिक आशा करना उचित नहीं अतः जिस दिन मैंने ये समाचार पत्र पढ़ा उसी दिन सक्रीय हों गया क्यों के ये दासता कि पराकाष्ठा थी | मैंने इसपर घर मे चर्चा करी, के मैं सुचना के अधिकार के अंतर्गत रिसर्व बैंक से प्रश्न करूँगा | तो पिता जी के पत्रकारों से संपर्क को देखते हुए हमने उनके नाम से सुचना के अधिकार के अंतर्गत प्रश्न करने का निर्णय लिया | दिनांक जुलाई को छपी सुचना पर हम दिनांक जुलाई को कार्यवाही पूरी कर पाए | हमने १२ प्रश्न पूछे है जिसका पावती पत्र(एकनॉलेजमेंट) हमें प्राप्त हों चूका है

मास के ऊपर हों चूका है और अभी हम थोड़ी और प्रतीक्षा करेंगे तत्पश्चात अधिक विलंभ पर प्रथम अपील अधिकारी को लिखेंगे | आप लोग भी स्वतंत्र है इन प्रश्नों को रिसर्व बैंक से पूछने से | आप अपने नगर के बड़े डाकघर के सी..पी.आई. को सीधे ये पत्र दे सकते है | आपको रजिस्ट्री पर भी व्यय करने कि आवयश्कता नहीं | नगद १० रूपए भी दे सकते है, नगद धन का प्रावधान है | पर वे झंझट करेंगे, तो आप १० रूपए का पोस्टल ऑर्डर वही डाक घर से सम्बन्धी विभाग एक एकाउंट ऑफिसर के नाम ले सकते है | यह आपको ११ रूपए का मिलेगा | रूपये का ही नुक्सान होगा पर यदि आप अधिक समय दे सकते है तो नगद रूपए ही टिकाये

हमने पोस्टल ऑर्डर लिया क्यों के मेरे पास अन्य पत्र भी थे और सम्बंधित अधिकारी ने अच्छे से बात करी थी | इस पत्र कि प्रतिया ले जाइयेगा, प्रति पर वे मोहर लगा कर दे देंगे, ये पत्र आपके लिए महत्पूर्ण रहेगा | कुछ समय पश्चात आपको रिसर्व बैंक से भी पावती पत्र प्राप्त होगा के आपका पत्र सम्बंधित विभागों को भेज दिया है यदि फोतोकोपी का कोई व्यय होगा तो आपको सूचित किया जाएगा |

इस दिन के लिए हमारे क्रांतिवीरो ने बलिदान नहीं दिया के काले अंग्रेजो से गोरे अंग्रेज इतनी सरलता से कार्य करा सके | यदि इन प्रश्नों के उत्तर हमें ऐसे मिले जिस से हमें राष्ट्र को प्रत्यक्ष हानि दिखी तो हम अपने सामर्थ्य अनुसार इसका विरोध करेंगे | हम पत्र कि प्रति आपके समक्ष रखते है, आप लोग भी चाहे तो अपने- क्षेत्रो से आर.टी.आई डाले ताकि इन पर दबाव बना रहे |

सेवा मे : जन सूचना अधिकारी,

भारतीय रिसर्व बैंक,

माल रोड, कानपूर

प्रश्नकर्ता : आपका नाम एवं पता,

विषय : स्वर्ण के ब्रिटेन शोधन हेतु हस्तान्तरण मे एवं मुद्रा कि छपाई के सम्बन्ध मे सुचना के अधिकार के अंतर्गत प्रश्न

महोदय, मैं जनसुचना के अधिकार २००५ के अंतर्गत निम्न प्रश्नों का उत्तर चाहता हू |

. दिनांक जुलाई २०१४ को हिंदुस्तान समाचार पत्र के कानपुर संस्करण के पृष्ठ पर छपा था के रिसर्व बैंक स्वर्ण के शोधन के लिए, जिसमे १९४७ से पूर्व का भी स्वर्ण सम्मलित है उसे शोधन हेतु रिसर्व बैंक के सरंक्षक बैंक, बैंक ऑफ इंग्लैंड भेजा जाएगा | क्या ये जानकरी सत्य हैं ?

. यदि सत्य है तो अचानक किन कारणों से भारतीय रिसर्व बैंक को स्वर्ण शोधन कि आवयश्कता पड गई ?

. इस प्रस्ताव को किन पदाधिकारियों ने प्रस्तावित किया एवं किस दिनांक तक इस प्रस्ताव को कार्यान्वित किया जाएगा ?

. क्या ये शोधन प्रक्रिया भारत मे संभव नही है ? यदि नहीं तो क्यों नहीं ? इस पूरी प्रक्रिया मे कुल कितना व्यय होगा ?

. इस पूरी प्रक्रिया मे कितना समय लगेगा ?

. इस पूरी प्रक्रिया मे कितना स्वर्ण भण्डारण इंग्लैंड भेजा जाएगा ?

. क्या इस शोधन का सम्बन्ध किसी प्रकार से अन्तराष्ट्रीय कर्ज के लिए मानक से सम्बंधित है ? वर्तमान मे रिसर्व बैंक पर किन- राष्ट्रों, वर्ड बैंक एवं आई एम एफ का कितना कर्ज है ?

. बैंक ऑफ इंग्लैंड को शोधन के लिए स्वर्ण देने के एवज मे क्या बैंक ऑफ इंग्लैंड कि किसी प्रकार कि संपत्ति का प्रत्याभूत हमारे पास रखा है ?

. पूर्व आयकर अधिकारी विश्व बंधू गुप्ता के अनुसार २००५ से २०११ तक रिसर्व बैंक ने ५०० के नोट छापने का कार्य ब्रिटिश कंपनी डे ला रु कैश प्रोसेसिंग सोल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड को दिया था, क्या ये सत्य है ?

१०. यदि सत्य है तो किन कारणों से रिसर्व बैंक ५०० के नोट वर्ष छापने मे असमर्थ रहा ?

११. नोट छापने के लिए लिए कंपनी डे ला रु कैश प्रोसेसिंग सोल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड का चयन किस आधार पर किया गया ? क्या किसी प्रकार कि निविदा आमंत्रित कि गई ? यदि कि गई तो इसकी सुचना किन- समाचार पत्रों मे किस दिनांक को छपी थी ?


१२. किन- अन्य कंपनियों ने इस निविदा मे आवेदन प्रस्तुत किया था ?


No comments:

Post a Comment