Tuesday 14 October 2014

दीवाली का तोहफा, फिर सस्ता हुआ पेट्रोल

one rupee cut in petrol price.

पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में एक रुपये की कमी कर लोगों को दिवाली से पहले तोहफा दिया है। ये कीमतें मंगलवार आधी रात से लागू हो गई हैं। हालांकि डीजल की कीमतों में कमी के लिए विधानसभा चुनाव के मतगणना के पूरा होने का इंतजार करना होगा।


पिछले चार साल में पहली बार डीजल के दामों में कमी का ऐलान किया जा सकता है। यह कटौती 2.50 रुपये प्रति लीटर हो सकती है।

इंडियन ऑयल कारपोरेशन (आईओसी) ने मंगलवार को पेट्रोल की कीमत में एक रुपये की कमी किए जाने का ऐलान किया। टैक्स और वैट के चलते सभी शहरों में ये कमी अलग-अलग हो सकती है।

पहले पेट्रोल की कीमतों की समीक्षा बुधवार शाम को होनी थी लेकिन महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव को देखते हुए इसका ऐलान मंगलवार को ही कर दिया गया। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 1.21 रुपये की कमी हुई है।

दिल्ली में पहले पेट्रोल 67.86 रुपये मिल रहा था जो कि अब 66.65 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। कोलकाता में पेट्रोल 1.25 रुपये की कमी के बाद 74.21 रुपये में मिलेगा। मुंबई में 1.27 रुपये की कटौती के चलते पेट्रोल 74.46 रुपये में मिलेगा।

आईओसी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल की कीमतों में गिरावट के चलते यह कटौती की गई है। 


No comments:

Post a Comment